१
काम सवंर जाने के बाद
सफाई क्यो देते बार -बार
गलती थी या शक हुआ
२
कुछ गुजरे पल जहन में
मन को उलझाये हुए है
प्यार किया , किसी से
या भरोसे ने जिन्दा रखा
३
खोये है तमन्नाओ के रास्ते में
दर्द को रिसने नहीं देते
नकामीयों को ढ़ोये जाते है
कब्र मे इनकी जगह नहीं है
अलका माथुर
२९ - ५ -२०१९
काम सवंर जाने के बाद
सफाई क्यो देते बार -बार
गलती थी या शक हुआ
२
कुछ गुजरे पल जहन में
मन को उलझाये हुए है
प्यार किया , किसी से
या भरोसे ने जिन्दा रखा
३
खोये है तमन्नाओ के रास्ते में
दर्द को रिसने नहीं देते
नकामीयों को ढ़ोये जाते है
कब्र मे इनकी जगह नहीं है
अलका माथुर
२९ - ५ -२०१९