Saturday, 30 January 2021

#गाजर का केक# बिना अन्डे़ का# आसान विधी


 गाजर का हलुआ तो आपने बहुत बार बनाया होगा। अब गाजर का लाजवाब केक बनाये।

सामिग्री- 

३ कप कसी हुई गाजर

२ १/२ कप मैदा 

१ चाय चम्म्च खाने का सोडा

१/२ कप कटे हुए मेवे

१ या डेढ़ कप चीनी

१ १/२ कप रिफाइन्ड तेल

कुछ बून्द वनीला एसेंस

एक चुटकी दालचीनी पाउडर

३ अंडे या १ कप करीब खट्टा दही

९ इन्च का केक टिन उसमे कागज लगाये और तेल से चिकना करें।

ओवन को १८०°© पर गर्म होने रख लें।

विधि - मैदा में सोडा मिलाये। छानकर एक सा मिला लें।थोड़ी मैदा को मेवा मे मिलायें बाकी में तेल को मोयन की तरह मिला लें। उसी में मेवा और कसी गाजर मिलायें।

चीनी और अंडे फेंट लें। इसमे थोड़ी मैदा मिक्स बनाया हुआ करके मिला लें।

वनीला और दालचीनी मिलायें।

तैयार केक टिन मे पलटें। 

पहले से गर्म ओवन में आधा घन्टे बीच की शेल्फ में बेक करें। पांच मिनिट ज्यादा भी लग सकते है, चेक करके ही ओवन से निकालें। तुरन्त पलटी नहीं करना चाहिए केक बहुत नर्म होता है ।


Saturday, 2 January 2021

बाजरे का गोभी का पराठा# बाजरे के कटलेट मिक्स वेज# ठन्ड में पौष्टिक नाश्ता #झटपट


 बाजरे / गोभी के पराठे

ठन्ड के दिनों में ताजी मूली - गोभी देख कर उनके ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाने को मन करता है। बाजरे की ताहसीर गर्म होती है। मक्का और बाजरे के व्यजन के लिए अभी बहुत सही समय है । इस आसान विधी से झटपट मजेदार नाश्ता बनायें।
सामिग्री- ६ पराठे के लिए
१ - १कप बाजरे का आटा
२ - १कप कसी गोभी
३ - १प्याज बारीक कटी हुई
४ - १ इंच अदरक १हरी मिर्च बारीक कटी
५ - १ छोटी चम्म्च नमक
६ - २ बड़े चम्मच गर्म पानी या एक अन्डा( मलने के लिए)
विधी- सब सामिग्री को मिला ले। हाथ से रोटी की तरह बेल लें। अगर न बने तो प्लास्टिक के बीच में सूखा आटा लगा कर बेल लें।
इनको तवे पर धी लगा कर सेकें या रोटी की तरह सेक कर मक्खन के साथ परोसें। 
सब ताज़ी सब्जियोंं को मिला कर नमक लगा कर, जरा सी राई और सिरका ड़ाल कर रख लें। पहले दिन से अचार की तरह खा सकते है ।
मौसम के हिसाब से सब्जी के उपयोग का आन्नद दुगना हो जाता अगर वो अपने ही बगीचे से उसी समय तोड़ी गई हो।



डम्पलिग# पोच किये कटलेट# 
अगर आप फैट नहीं खाना चाहते तो उबलते पानी में छोटे -छोटे पेढे बना कर डाल दें। 
अगर अन्डा डाल कर आटा मला है तो जरा भी नहीं फैलते। 
सात मिनिट में निकालें ।
मन चाही सौस के साथ परोसें।
मन चाही स्टफिंग के साथ भी पोच कर सकते है ।

सामिग्री-