ये मैं हूँ ,या ये मेरा तन है ?
हर भाव का दर्पण है , हर एहसास का ये साथी है!
ये मैं हूँ , या ये मेरा तन है ?
इसी के साथ जीवन है, इसी की बात जीवन है !
गुरुर है किसी का कभी, मेरी मज़ाक का कारण है !!
श्रृंगार इसकी चाहत है , हर भोग का ये भागी है !
सजावट कितनी भी करलो, तन है , तो , बिमारी है!!
इन्द्रियों की चाल से चलता, फँसता और फंसाता है !
जल के ख़ाक होने तक, सांसो का ताना बाना है !!
ताज ये पहनता है , सूली पर लटकाया इसको जाता है !
स्वर्ण हिरण पाने की ज़िद में, राम सा वर खो देता है !!
पहचान इसी तन से होती है, तस्वीरों में बच जाती है !
यादों में जो बच जाये , वो मैं हूँ , या मैं ये बस एक तन हूँ।।
03.12.2017
को
अलका माथुर
के मन से
हर भाव का दर्पण है , हर एहसास का ये साथी है!
ये मैं हूँ , या ये मेरा तन है ?
इसी के साथ जीवन है, इसी की बात जीवन है !
गुरुर है किसी का कभी, मेरी मज़ाक का कारण है !!
श्रृंगार इसकी चाहत है , हर भोग का ये भागी है !
सजावट कितनी भी करलो, तन है , तो , बिमारी है!!
इन्द्रियों की चाल से चलता, फँसता और फंसाता है !
जल के ख़ाक होने तक, सांसो का ताना बाना है !!
ताज ये पहनता है , सूली पर लटकाया इसको जाता है !
स्वर्ण हिरण पाने की ज़िद में, राम सा वर खो देता है !!
पहचान इसी तन से होती है, तस्वीरों में बच जाती है !
यादों में जो बच जाये , वो मैं हूँ , या मैं ये बस एक तन हूँ।।
03.12.2017
को
अलका माथुर
के मन से
No comments:
Post a Comment