Tuesday, 21 April 2020

लाल मेरे # युवा # कविता # देश प्रेम #अलका माथुर #वीरों को नमन

लाल मेरे

रक्त का प्रवाह तेज
धमनियों मे बह चला
आंख के आगेे अन्धेरा
दिल रौशनी से भरा
लाल की लाली से जगमग
हर किनारा हो गया

 रक्त का   प्रवाह तेज
ह्रदय धोकनी सा बजा
फतह को फतह करता
आंचल की लाज बचा
नजर नजर देख रहा
लालिमा है लाल रंग भर

फूल फल फला फूला
चमन चमन अपना वतन
चलना खिलना चलना चमकना
लाल लाल ललकार  लाल
 करतव कर कर कमाल
हर लाल लाज लाल हर

अलका माथुर
21.04.2020

No comments:

Post a Comment