एक जानीमानी मश्हूर प्रतियोगिता के अन्तिम मुक़ाबले में बनाने को कही जाने वाली इस ख़ास चीज़ को आपके लिए बना रही हूँ।
स्कॉच एग्स - इसमें अंडा सही समय तक उबला होना चाहिए।उस पर एक सामान कीमे की स्वादिष्ट परत चिपकी होनी चाहिए और ऊपरी परत,करारी होनी चाहिए,बस ,इतना किया सही स्वाद लिया और आप इम्तिहान पास।
आपको क्या और किस बात का ध्यान रखना है ,चलिए देखते है।
स्कॉच एग्स
2 बनाने के लिए
3 अंडे
150 ग्राम बारीक़ कीमा किया मटन ,
1 बड़ा प्याज
1 मिर्च
1 इंच अदरक
2 कली लहसुन
1 बड़ा चम्मच बेसन
आधा चम्मच गरम मसाला और नमक
आधा कप ब्रेड क्रम्स
तलने के लिए तेल
पहले टोस्ट से ब्रेड क्रम्स बनाने के लिए, टोस्ट को टुकड़े करके मिक्सि में धुमाये और मोटी छन्नी से छान कर रखें।
कीमा में नमक, गरम मसाला ,साबुत मिर्च ,आधा प्याज काट कर, छिला लहसुन और अदरक थोड़ा कस कर मिलायें।
नमक मिलने से थोड़ा पानी छोड़ने लगेगा ,इसी पानी में दस मिनिट प्रेशर कुकर में पकाये।
ठंडा होने पर पानी ,बचे तो पका कर उड़ने दे,नहीं तो मसलें और बाकी कटी प्याज , बेसन,अदरक को मिलायें और एक सा कर लें।
स्कॉच एग्स - इसमें अंडा सही समय तक उबला होना चाहिए।उस पर एक सामान कीमे की स्वादिष्ट परत चिपकी होनी चाहिए और ऊपरी परत,करारी होनी चाहिए,बस ,इतना किया सही स्वाद लिया और आप इम्तिहान पास।
आपको क्या और किस बात का ध्यान रखना है ,चलिए देखते है।
स्कॉच एग्स
2 बनाने के लिए
3 अंडे
150 ग्राम बारीक़ कीमा किया मटन ,
1 बड़ा प्याज
1 मिर्च
1 इंच अदरक
2 कली लहसुन
1 बड़ा चम्मच बेसन
आधा चम्मच गरम मसाला और नमक
आधा कप ब्रेड क्रम्स
तलने के लिए तेल
पहले टोस्ट से ब्रेड क्रम्स बनाने के लिए, टोस्ट को टुकड़े करके मिक्सि में धुमाये और मोटी छन्नी से छान कर रखें।
कीमा में नमक, गरम मसाला ,साबुत मिर्च ,आधा प्याज काट कर, छिला लहसुन और अदरक थोड़ा कस कर मिलायें।
नमक मिलने से थोड़ा पानी छोड़ने लगेगा ,इसी पानी में दस मिनिट प्रेशर कुकर में पकाये।
ठंडा होने पर पानी ,बचे तो पका कर उड़ने दे,नहीं तो मसलें और बाकी कटी प्याज , बेसन,अदरक को मिलायें और एक सा कर लें।
अंडा
दो अंडों को भगौने में लें और उन के लेबल तक पानी में रखें और सोलह मिनिट के लिए उबालें।अंडों को उबालते वक्त तेज गरम पानी में डालने से चटक जाते है।सफ़ेद हिस्सा पहले पक जाता है,दस मिनिट तक पकाने पर पीला हिस्सा नरम रहता है।ध्यान रखें घड़ी देख कर सोलह मिनिट उबलने चाहिए।
अंडों को छिलने के लिए ,अंडे को निकाले चम्मच से और सादे पानी (ठन्डे) के बर्तन में रखें और बिना जरा सा टूटे छील लें।
अंडे को कपडे पर रखें ,ऊपर से सूखा रहे जिससे।
दोनों हाथों को सूखा साफ करे,एक हाथ पर तैयार किया कीमा फैलाये ,उस पर छिला अंडा रक्खें और कीमे की परत अंडे पर बनाये।
चिपक नहीं रहा हो तो एक चुटकी सादा आटा छिटके।दबा कर सब तरफ एक सी परत लगाये और फ़्रिज में दस मिनिट रखें।
बचे एक अंडे को कटोरी में लें, हल्का नमक मिलायें।
तेल को गरम होने रख दें।
फ़्रिज में रखें एग्स को ,ऊपर से अंडा डाल कर गीला करें, जिससे क्रम्स चिपक सकें।
उसके लिए भी क्रम्स को रखें उस पर तलने के पहले तैयार एग पर क्रंब्स डाल कर सभी तरफ से चिपकने दे।
गरम तेल में सावधानी से तल लें।
काट कर चाट मसाला डाल कर सौस और सलाद के साथ परोसें।