Wednesday, 27 June 2018

अनबन कविता (दोस्तों की दोस्ती )#मन मुटाव # कविता # समय की बात # अलका माथुर


दोस्तों मे क्यों अनबन हो गई
मनमुटाव -  बहस कहाँ से आ गई?
दोस्ती इंटरनेट तक सिमट कर रह गई
उनकी खबरें ,बाहर,सरे आम हो गई !

दोस्तों मे कब असमानता दिख गई
एकदूजे की ललक ,क्रोध हो गई!
रहन सहन सदा से वही,या वदलाव आ गया
ध्यान नहीं ,खान पान कभी,चर्चा यहाँवहाँ हो गया!!

दोस्ती में बटन को जगह मिल गई
वाह और आह बंद होते चले गये
पसन्द नापसन्द को गिनते चले गए
बचपन में रूढ़ कर पाला बदल लेते ,भूल गए
वापस गले लगने की आदत कहाँ ..किधर गई!!!

प्रजातंत्र का क्रम क्या.. नया हो  गया
दोस्ती को क्यों , इसमें शामिल कर लिया
मिलते थे ..कभी पूछा ..मुँह घुमाया क्या?
सीक्रेट वोटिंग क्यों खुलेआम हो गया!!!!

अल्का माथुर
27 .6.2018

Saturday, 23 June 2018

फ्राइड मोमोज़ (चिकन मोमोज़) nonveg snacks

थोड़ी कसरत करते रहें, भारतीय लोग पसंद तो तला हुआ ही करते है! मोमोज़ को अब बहुत लोकप्रियता मिल गई है , समोसों जितनी बिक्री नहीं हो सकती।
फ्राइड मोमोज़ ट्राई करिये दोनों से ज्यादा पसन्द आएगा।

फ्राइड मोमोज़..

2 कप आटा
2 बड़े चम्मच तेल
1 छोटी चम्मच नमक
1 अंडा या आधा कप से कम पानी

भरने के लिए..
3 टुकड़े बोनलेस चिकन
1 अंडा
1 प्याज बारीक़ कटी हुई
1 चम्मच लहसुन
नमक काली मिर्च
लाल मिर्च
1 चम्मच मैदा

तलने के लिए तेल

आटे में नमक और तेल मिलायें।अच्छी तरह से सभी तरफ मिल जाये।
अंडे को थोड़ा फेंटे और आटे को उससे पूरा मल लें।
सूखा रह जाये तो बाकी थोड़ा से पानी इस्तेमाल कर सकते है।
बाकी तैयारी करने तक ढ़क कर रख दें।

आधा चम्मच तेल या मक्खन लें और उसमें कटी प्याज और लहसुन के साथ चिकन पकाए।
चिकन गल जाये तो मिक्सी में बोर्ड़ पर चौप कर लें।
फिर से कढ़ाई में डालें और मसाला ,नमक ,आटा और अंडा मिलायें ,घीमी आँच पर एक सा मिश्रण बन जाने तक।

तेल गरम करें।
आते से 12 हिस्से काटे।
अब सबको पतली पूरी जैसे बेल लें।
आधे किनारे में पानी लगाये और बीच में एक चम्मच चिकन मसाला रखें दोनों सिरों को आपस में चिपकायें।किनारे को मन पसंद फ़ोल्ड करें और मध्यम आँच पर तलें।

तीखी चटनी के साथ गरम गरम परोसें।
स्टीम या एअर फ्राई भी कर सकते है ।
सबसे पहले वहीँ ख़त्म होंगे।


Monday, 11 June 2018

यम्मी चॉकलेट बॉल्स (मीठा नाश्ता)

नाश्ता या मीठा खाना है तो मिनटों में बनने वाली चीज़ से अच्छा क्या होगा।जिस तरह पनियारम बेस्ट टिफ़िन आइटम है चोकोलेट बॉल भी लाज़वाब है।

यम्मी चॉकलेट बॉल

1/2 कप कटी चॉकलेट
2  अंडे या  1 कप दही
1 कप मैदा या आटा
1/2 कप चीनी
एक चुटकी नमक
1/2 चम्मच खाने का सोड़ा
दो बून्द वनीला एसेंस
2 चम्मच तेल या मक्खन

एक डोंगे में मैदा, नमक और खाने का सोड़ा मिलायें।
एक चम्मच मक्खन को भी मैदा में मिलायें।
चीनी,चॉकलेट और फिटा अंडा मिलायें।अगर घोल पकौड़ी बनने जैसा न हो तो थोड़ा सा दूध मिलायें और गाढ़ा धोल बना लें।
बिना अंडा का बनाना हो तो उसकी जगह दही और दूध से घोलें।
वनीला मिलायें।
पनियारम का मोल्ड गैस पर धीमी आँच पर रखें और बचा मक्खन लगाये,चम्मच से घोल डालें।
काँच वाला ढक्कन हो तो ढ़क दे 2 मिनिट में पक जायेगा ।
एक मिनिट पलट कर भी सेकें।
गरम गरम चॉकलेट सौस ऊपर से डालें और गरम या ठंडा कैसे भी एन्जॉय करें।

सुन्दर सी प्लेटिंग आइसक्रीम और चॉकलेट सौस के साथ करें।
अगर पनियारम का बर्तन नहीं हो तो तवे पर छोटे छोटे पेनकेक्स से सेक लें।


Thursday, 7 June 2018

यखन (कश्मीरी मटन )# meat dish # Kashmiri cooking #व्यजन विधी # अलका माथुर

यखन कश्मीरी पंडितो के यहाँ की एक बहुत आसानी से बनने वाली अति स्वादिष्ट, अति उत्तम डिश है।
बिना प्याज लहसुन अदरक के बिना भरपूर फ़्लेवर इसकी ख़ासियत है।
हमारी प्यारी सी बिटिया ने बना कर खिलाया, आपके साथ भी ये रेसिपी शेयर कर रही हूँ।
यखन मटन (Mattan yakhni)
1 kg मटन
500 gm दही
4 चम्मच सौंफ
1 चम्मच जीरा
2 चम्मच सौंठ (सूखा अदरक पाउडर)
1/2  चम्मच हींग

5 लौंग,3 तेज पत्ते,1 टुकड़ा दालचीनी, 4 छोटी इलायची और 2 इलायचा
नमक स्वाद अनुसार
2 चम्मच तेल
तीन कप पानी

मटन बहुत चर्बी वाला नहीं लें।
अच्छे से मटन धोकर कुकर में करें ।
पानी और खड़े मसाले तेजपत्ते,लौंग, इलाइची, दालचीनी और इलायचा और नमक और तेल डाल कर कुकर में 15 - 20 मिनिट का प्रेशर दें।
खड़े मसाले खडल में हल्के से कूट भी सकते हैं ,महक बढ़ाने के लिए।

दही को कपड़े में बांधे और दही का पानी निकाले।
दही के पानी को अलग इस्तेमाल कर सकते हैं, अभी इसमें नहीं।
दही को फेटें और सादा पानी मिला कर पतला करें।
दही में पिसी सौंफ ,सौंठ ,हींग और पिसा जीरा मिलायें।

जब मटन गल जाये ,कुकर खोलें और ठंडा होने दें।
पानी अलग करें।

दही को हल्की आँच पर चढ़ाये ,बराबर हिलाते हुए उबाल आने दें।
मटन का पानी और सारा मटन थोड़ा थोड़ा करके ड़ालते जाये ।
सब ड़ालने के बाद उबाल आने तक पकाये।नमक चख कर देखें।
गरम गरम कश्मीरी ब्रेड या रोटी चावल के साथ आनन्द लें।

Wednesday, 6 June 2018

दाल पकवान ( उत्तम नाश्ता )

अजमेर में एक स्ट्रीट फूड खाया-- दाल पकवान
बहुत ही स्वाद , देखने में बहुत सुन्दर और बनाना भी आसान है।
आप को बताती हूँ आप भी बनाये!!

दाल पकवान को कई स्टेज में तैयार करें।
पकवान ....ये 8 इंच के बड़े पकवान होते है।
चटनी....... दो या तीन तरह की होती है एक मीठी सोंठ जैसी।एक पुदीने की                  चटनी
सलाद....... प्याज ,खीरा ,मिर्च, हर धनिया और अदरक बारीक़ कटी हुई।
मसाला....जिसमें तेज लाल मिर्च, गरम मसाला और सोंठ पड़ी होगी
दाल .......हर पकवान पर खूब सारी दाल डाल कर परोसा जाता है,जिसमे घुटी मूँग दाल और चने की दाल दाने दिखने वाली होती है।

ये कुछ कुछ पापड़ी चाट और सेव पूड़ी जैसा ही है,या कहें कि मूँग दाल की चाट और पापड़ी चाट को एक साथ नए रूप में परोसा गया हो।
पकवान
2कप मैदा,2 बड़े चम्मच मोयन के लिए घी,1/4चम्मच नमक,एक चुटकी अजवाईन,1 चम्मच हल्दी।
तेल या घी तलने के लिए।
मैदा में नमक,अजवाईन,हल्दी और मोयन अच्छी तरह से मिलायें।
बहुत कम कम पानी डालें और मैदा को मल लें।
थोड़ी देर ढ़क कर रख दें।
अब इसमें से छै हिस्से करें।
तेल गरम होने रखें गरम हो जाये ,आँच माध्यम कर दें।
सभी छै हिस्सों से बड़ी पापड़ी जैसी बेलें।
माध्यम आँच पर तेल में सावधानी से तलें।
ये ख़राब तो होते नहीं,इस्तेमाल से दो- चार दिन पहले भी बना कर रख सकते है।
दाल
1/2कप धुली मूँग की दाल,उसकी आधी चना दाल ,हींग ,हल्दी और नमक,1 चम्मच घी और 3 कप पानी।
दोनों दालों को धो कर पानी में भिगोयें।
कुकर में पानी ,नमक,हल्दी और हींग इच्छा के अनुसार डालें ।उबलने रख दें।
कढ़ाई में घी और दाले हल्की आँच पर भून लें।(पानी से,निकाल कर)
फिर इन दालों को उबलते पानी में कुकर में डालें और प्रेशर लगाये।पाँच मिनिट का प्रेशर लगाये।अपने आप भाप को निकल कर खुल जाने दें।
खोल कर देखें।अगर मूँग दाल का दाना दिखे तो उबालें और थोड़ा सा उबला गरम पानी मिलाते जाएं।
चटनी
हरे धनिये और पुदीने की लहसुन वाली चटनी खूब बढ़िया लगती है।
सोंठ
मीठी इमली की सोंठ तो हर घर में हमेशा होती ही है।
ताजा सलाद बारीक़ बारीक़ काटे ।
मजेदार दाल पकवान बनाये और आनन्द लें।

Saturday, 2 June 2018

चर्चा संग चटकारे # (यातृा पर कविता) # HINDI # POEM ON TRAIN JOURNEY#कविता #अलका माथुर


चर्चा संग चटकारे # रेल यात्रा # मजेदार #

यात्रा चलती,चर्चा चलती, उसमें लेते सब चटकारे !
राजनीति में सारे, अवब्ल बच्चे बूढे ,जवाँ वक़्त के मारे!
चार जुड़े एक दल के,कुछ विरोधी हल्के पड़ते बेचारे !
चरम उत्तेजित स्वर ,ऊपर नीचे होते,आनंद वही लहराते !!

कान में ठूस रहें, प्लग ,गीतों में मगन ,दिखलाते !
हाथ में चिप्स ,कुरकुरे ,इन्द्रियों को सहलाते रहते!
मुश्किल से खुद को ,    चर्चा से दूर रख पाते !
माथे पर बल पड़ते कभी, कभी सर असहमती में हिलाते!!

यात्रा चलती , चलता शिकायतों का दौर,होते शिकार अनजाने!
कोई पीढ़ी,कभी रिश्तेदार, नेता, जिसमें बढ़ते ,मिलते चटकारे!
अपने करीबी की ही कर बुराई,  अनजानों से पीठ थापक्वाते !
अपना पक्ष, अपनी अदालत , अपने ही गुण गान, किसे दिखते!!

गंदगी फैलाते जाते, दोष दूसरे पर मढ़ने ,है तो सरकारें !
बच्चे को पीटना भी पड़ जाता, क्या कहेंगे ,देखने वाले !
घर की धमा चोकड़ी किसने देखी, इम्प्रेशन क्यों बिगाड़े !
उनकी शो बाजी में,बच्चा वंछित रखे,  न ले वो चटकारे !!

खान पान के तेवर, चटनी ,अचार,सब्जी पूड़ी,महक बिखेरते!
कभी चाय चाय की आवाजें ,चने मटर की चाट बनाते दिवाने!
साथ बैढे वो भी,संग को तरसे जिनके, या एकदम अनजाने !
यात्रा टाइम पास हो, सुख ही सुख जीवन में लाते ये चटकारे।।

अल्का माथुर
3 जून 2018

Friday, 1 June 2018

कुमायूं रायता (कुमायूं खाना)# खीरे का रायता # हैरिटेज रिसोर्ट कौसानी # easy recipe # best place to see sun rise #winter dish

ये ठन्डे इलाके में बनने वाला बहुत स्वादिष्ट रायता है।थाली में दही का यह रूप मुझे बहुत ही पसन्द आया।
हेरिटेज रिसोर्ट कौसानी में शेफ़ ने बढ़िया कुमायूं खाना खिलाया ।
रायते की अपनी रेसिपी डाल रही हूँ ,उम्मीद है आपको पसन्द आएगी आप भी बना कर जरूर देखें।

कुमायूं रायता

दो लोगों के लिए
5 मिनिट में तैयार

1 कप दही
1 कसा खीरा
2  चम्मच लाल बारीक़ सरसों (राइ)
1/2 चम्मच जीरा
एक सूखी मिर्च
1 चम्मच सरसों तेल
काला नमक स्वाद अनुसार
1 चम्मच चीनी

दही को अच्छे से चला कर क्रीम जैसा कर लें।
खीरे को बिना छीले भी कस सकते है ,पानी निकाले और दही में मिलायें।पहाड़ पर बड़े बड़े खीरे मिलते है ,खीरे की मात्रा दही से कम होनी चाहिए।
तेल में सरसों, जीरा गरम करें।
आँच से हटा कर मिर्च डालें।
इन सबको पीसे ,इसमें सरसों और मिर्च दोनों की तेज़ी है। जितना पसन्द आये उतना ही मिलायें।
काला या सादा नमक और एक चम्मच चीनी मिलायें।
हर तरह के खाने में पसन्द से खाया जायेगा।

सेंडविच और बर्गर में भी बहुत बढ़िया लगेगा।