Wednesday, 27 June 2018

अनबन कविता (दोस्तों की दोस्ती )#मन मुटाव # कविता # समय की बात # अलका माथुर


दोस्तों मे क्यों अनबन हो गई
मनमुटाव -  बहस कहाँ से आ गई?
दोस्ती इंटरनेट तक सिमट कर रह गई
उनकी खबरें ,बाहर,सरे आम हो गई !

दोस्तों मे कब असमानता दिख गई
एकदूजे की ललक ,क्रोध हो गई!
रहन सहन सदा से वही,या वदलाव आ गया
ध्यान नहीं ,खान पान कभी,चर्चा यहाँवहाँ हो गया!!

दोस्ती में बटन को जगह मिल गई
वाह और आह बंद होते चले गये
पसन्द नापसन्द को गिनते चले गए
बचपन में रूढ़ कर पाला बदल लेते ,भूल गए
वापस गले लगने की आदत कहाँ ..किधर गई!!!

प्रजातंत्र का क्रम क्या.. नया हो  गया
दोस्ती को क्यों , इसमें शामिल कर लिया
मिलते थे ..कभी पूछा ..मुँह घुमाया क्या?
सीक्रेट वोटिंग क्यों खुलेआम हो गया!!!!

अल्का माथुर
27 .6.2018

1 comment:

  1. Mummys Gold Casino & Hotel Review - JTM Hub
    Mummys Gold Casino 문경 출장안마 & Hotel Review. 진주 출장마사지 From 밀양 출장안마 mobile-friendly website to the security and 진주 출장마사지 support services, the Mummys Gold Casino & Hotel 공주 출장마사지 is

    ReplyDelete