कांजी पानी का अचार सब्जियों के साथ काफ़ी लोग बनाते हैं, माथुर ख़ास तोर से होली के पांच दिन पहले ,उड़द दाल के बड़े बना कर उसकी कांजी ड़ालते है।
पुरानी कांजी के बड़े बनाने की रेसिपी आपके लिए....
आधा किलोग्राम उड़द दाल को तीन घंटे गरम पानी में भिगोयें।
बिना पानी के पीसे ।
पिसे उड़द दाल को फेंटे थोड़ा पानी डाल कर फेंटे।नमक भी डाल सकते हैं नमक दाल कर दाल को ज्यादा देर रखने से दाल गीली लगने लगती हैं। जब पानी में एक पकौड़ी डालने से तैर जाये ऊपर तब तेल गरम करें और उसमें छोटी छोटी पकौड़ी सेक लें।
50 क़रीब बड़े बनते है आधा किलोग्राम दाल में।
कांजी के बड़े
50 तले हुये बड़े
3 लीटर उबला पानी
4 चम्मच नमक
5 चम्मच पिसी राई
लाल मिर्च पाउडर थोड़ा सा या इच्छानुसार
1 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच हींग
1/2 चम्मच घी
5 लीटर वाली पत्थर वाली या काँच की बरनी या बॉट
एक कोयले या कंडे को गर्मकरके उसके ऊपर एक कटोरी में घी रखें ,उस में जीरा और हींग डालें।
धुँआ निकलने लगें तो उस पर बरनी ढ़क दें।
बरनी को धूप में रख कर पहले से ही उसको साफ रखना हैं।
उबले गरम पानी में तले बड़े ,नमक , मिर्च , पिसी राई मिलायें।
धुँआ भरी बरनी में डालें और जल्दी से ढक्कन लगाये और मले आटे से चिपका कर बंद करें।
अगर प्लास्टिक के डब्बे में बना रहे है तो दाल की तरह चमचे को गरम करके भी छौंक डाल सकते है।
पुरानी कांजी के बड़े बनाने की रेसिपी आपके लिए....
आधा किलोग्राम उड़द दाल को तीन घंटे गरम पानी में भिगोयें।
बिना पानी के पीसे ।
पिसे उड़द दाल को फेंटे थोड़ा पानी डाल कर फेंटे।नमक भी डाल सकते हैं नमक दाल कर दाल को ज्यादा देर रखने से दाल गीली लगने लगती हैं। जब पानी में एक पकौड़ी डालने से तैर जाये ऊपर तब तेल गरम करें और उसमें छोटी छोटी पकौड़ी सेक लें।
50 क़रीब बड़े बनते है आधा किलोग्राम दाल में।
कांजी के बड़े
50 तले हुये बड़े
3 लीटर उबला पानी
4 चम्मच नमक
5 चम्मच पिसी राई
लाल मिर्च पाउडर थोड़ा सा या इच्छानुसार
1 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच हींग
1/2 चम्मच घी
5 लीटर वाली पत्थर वाली या काँच की बरनी या बॉट
एक कोयले या कंडे को गर्मकरके उसके ऊपर एक कटोरी में घी रखें ,उस में जीरा और हींग डालें।
धुँआ निकलने लगें तो उस पर बरनी ढ़क दें।
बरनी को धूप में रख कर पहले से ही उसको साफ रखना हैं।
उबले गरम पानी में तले बड़े ,नमक , मिर्च , पिसी राई मिलायें।
धुँआ भरी बरनी में डालें और जल्दी से ढक्कन लगाये और मले आटे से चिपका कर बंद करें।
अगर प्लास्टिक के डब्बे में बना रहे है तो दाल की तरह चमचे को गरम करके भी छौंक डाल सकते है।