ठण्ड के मौसम में सूप पीने में बहुत मज़ा आता है ,बहुत से लोगों को मुश्किल लगता है , चिकन स्वीट कोर्न सूप बनाना!!
मै आपको एकदम आसान तरीका बताने जा रही हूँ।अब आपको घर में बना सूप होटल से ज्यादा पसन्द आएगा!!
चिकन स्वीट कॉर्न सूप (4 लोगों के लिए )
चिकन के हड्डी वाले टुकड़े या बोन लेंस बनाने के बाद बचे बोन्स
1 अंडा
1/2 कप मीठे कॉर्न के दाने
2 टीस्पून कॉर्नफ्लोवर
नमक
1चम्मच अज़ीनोमोटो
4 कप पानी
4 कप पानी डाल कर कम इस्तेमाल होने वाले चिकिन के टुकड़ो को उबाल लें, कुकर में पन्द्रह मिनिट तक।
ठंडा होने पर स्टॉक को छान कर अलग करें , अगर ऊपर फैट तैर रहा हो तो एक छन्नी में बर्फ के टुकड़े लें और उसके ऊपर स्टॉक डाल कर छान लें।
स्टॉक को सूप बनाते समय गरम होने रखें।
कॉर्न के दाने डालें और उबलने दें।
उबाल आने पर , कॉर्नफ्लोवर को आधा कप पानी में घोल कर मिलायें, हिलाते रहें और आँच धीमी रक्खें बाहर न उबल जाये।
नमक और अज़ीनोमोटो को पसन्द के अनुसार सही मात्रा में मिलायें।
अंडे को थोड़ा फेंटे और उबलते सूप में धीरे धीरे डालें और चलाते जाये या छन्नी से डालें जिससे अंडा रिबन की तरह लंबे पक जाये।
उबले चिकन के टुकड़े छोटे काट कर डालें और गरम सूप घर की बनी चिल्ली सॉस के साथ पिलायें।
मै आपको एकदम आसान तरीका बताने जा रही हूँ।अब आपको घर में बना सूप होटल से ज्यादा पसन्द आएगा!!
चिकन स्वीट कॉर्न सूप (4 लोगों के लिए )
चिकन के हड्डी वाले टुकड़े या बोन लेंस बनाने के बाद बचे बोन्स
1 अंडा
1/2 कप मीठे कॉर्न के दाने
2 टीस्पून कॉर्नफ्लोवर
नमक
1चम्मच अज़ीनोमोटो
4 कप पानी
4 कप पानी डाल कर कम इस्तेमाल होने वाले चिकिन के टुकड़ो को उबाल लें, कुकर में पन्द्रह मिनिट तक।
ठंडा होने पर स्टॉक को छान कर अलग करें , अगर ऊपर फैट तैर रहा हो तो एक छन्नी में बर्फ के टुकड़े लें और उसके ऊपर स्टॉक डाल कर छान लें।
स्टॉक को सूप बनाते समय गरम होने रखें।
कॉर्न के दाने डालें और उबलने दें।
उबाल आने पर , कॉर्नफ्लोवर को आधा कप पानी में घोल कर मिलायें, हिलाते रहें और आँच धीमी रक्खें बाहर न उबल जाये।
नमक और अज़ीनोमोटो को पसन्द के अनुसार सही मात्रा में मिलायें।
अंडे को थोड़ा फेंटे और उबलते सूप में धीरे धीरे डालें और चलाते जाये या छन्नी से डालें जिससे अंडा रिबन की तरह लंबे पक जाये।
उबले चिकन के टुकड़े छोटे काट कर डालें और गरम सूप घर की बनी चिल्ली सॉस के साथ पिलायें।