Sunday, 19 February 2017

बन्ना बन्नी शादी के गाने

1
सा रा रा रा साय हो रही थी रेल में..

पहले डिब्बे में मम्मी पा पा बैठे थे  -2
क्या देना है  क्या लेना है हो रही थी रेल में
सा रा.....
दूसरे डिब्बे में सारी भुआ बैठी थीं
तू तू मैं मै   तू तू मैं मैं  हो रही.....

तीसरे डिब्बे में दूल्हा दुल्हन बैठे थे
आई लव यू  यू लव मी हो रही....

2
बन्नो तेरी   अंखिया सुरमेदानी
बन्नो तेरा  मुखड़ा   लाख का रे...
.बन्नो तेरी कंगन है हजारी
बन्नो तेरा कंगना लाख का रे....
बन्नो तेरा झुमका लाख का रे
बन्नो तेरी झांझर है हजारी...
बन्नो तेरा लहंगा लाख का रे
बन्नो तेरा टीका है हजारी....
बन्नो तेरा बन्ना लाख का रे
बन्नो तेरी जोड़ी है हजारी....

3
दईया रे दईया बन्ने को नजर लागी
मैं डिबिया काजल की ले कर भागी...
शीश बन्ने के पगड़ी सोहे
दईया रे दईया सेहरे पर नजर लागी....
अंग बन्ने के जामा सोहे
दईया रे दईया माला पर नजर लागी.....
संग बन्ने के बन्नी सोहे
दईया रे दईया जोड़ी को नजर लागी....

4 -
मेरे हरियाले बन्ने मेरे शहजादे बन्ने
तूने दिल लूट लिया...
द्वारे ताऊ खड़े द्वार पापा खड़े
तेरी शादी की सबको अब जल्दी पड़ी...
बैंड बजने लगा,घोड़ी आगे खड़ी
सेहरा बांधो बन्ने शहनाई बजने लगी....
बहन टीका करो भुआ टीका करो
भाभी काजल ले नजर उतारा करो...

5
बन्ना खड़ा खड़ा हिचकी लें
हमे तो कोई याद करे...

6
मची है धूम शादी की शहर में किसकी शादी है...
बन्ने के बाबा से पूछा बन्ने की दादी से पूछा
उन्होंने हंस के फ़रमाया  मेरे पोते की शादी है....

7
बन्ना बुलाये बन्नी नहीं आये..
अटरिया सुनी पड़ी है...
कैसे मैं आउ  पायलिया बजे है.
पायलिया उतार के लम्बा घूँघट काड के
आजा मेरी डार्लिंग रे...

कैसे मै आऊ झांझर बजे है...

8
मेरा छोटा भतैया भात ले आया जरा देखना...
चुनरी भी लाया साडी भी लाया
हवा में हिले रंग लाल जरा देखना..
बिन्दा भिलाय  कुण्डल भी लाया
कुण्डल में जड़े मोटी लाल..जरा...

9
मानो बन्ना मानो  बराबर लड़ूंगी मानो..
लखनऊ लड़ूंगी ,इलाहाबाद लड़ूंगी हाई कोर्ट में दावा अपना पेश करुँगी
मानो..
जो मेरी सासु किच किच करेगी जो मेरी..
चौका चूल्हा उनका मैं अलग करुँगी  मानो...

जो मेरी नहीं सुनेगी जो मेरी......
घर से पत्ता उसका साफ करुँगी मानो......





No comments:

Post a Comment