पावभाजी - बढ़िया पावभाजी जल्दी से बन जाने वाली बहुत पौष्टिक और पसंद की जाने वाली चीज़ है।
जाड़े के मौसम में सब्जियों का स्वाद और ज्यादा अच्छा लगता है।
6 लोगों के लिए
10 मिनिट सब्जियां काटने तयारी करने के और 10 मिनिट बनाने के
सामिग्री-
2 पैकिट पाव
100 ग्राम मक्खन
2 चम्मच घी
6 कली लहसुन
1 इंच बारीक़ कटी अदरक
3 कप बारीक़ कटी ताज़ी सब्जियां (फूलगोभी,गाजर,पत्तागोभी,बीन्स,मटर)
2 उबले आलू
2 बारीक़ कटे प्याज
3 बारीक़ कटे टमाटर
3 चम्मच पावभाजी मसाला
नमक स्वादानुसार
हरा धनिया और हरी मिर्च और कटी प्याज और मूली सजाने और साथ में परोसने के लिए
1- धी गरम करें और कटे लहसुन और अदरक भूनें और प्याज डाले।
2 - प्याज नरम हो जाये तब सब्जियां और नमक डाले और ढक कर पकायें एक मिनिट तक।
3 - सब्जियों के निचे हटा कर टमाटर दबा दे और एक मिनिट पकने दे,धीमी आंच पर।
4- आंच बढ़ाये और एक चम्मच मक्खन और पावभाजी मसाला मिलायें।
5 - उबला आलू डाले और सबको मसलते हुए भूनें।
6 - चख कर देखें और मसाला या और नमक मिर्च पसंद से डाल सकते है।
7 - पाव को बीच से काटे और मक्खन लगा कर तवे पर सेकें और ऊपर से मक्खन डाल कर भाजी के साथ परोसें।
जाड़े के मौसम में सब्जियों का स्वाद और ज्यादा अच्छा लगता है।
6 लोगों के लिए
10 मिनिट सब्जियां काटने तयारी करने के और 10 मिनिट बनाने के
सामिग्री-
2 पैकिट पाव
100 ग्राम मक्खन
2 चम्मच घी
6 कली लहसुन
1 इंच बारीक़ कटी अदरक
3 कप बारीक़ कटी ताज़ी सब्जियां (फूलगोभी,गाजर,पत्तागोभी,बीन्स,मटर)
2 उबले आलू
2 बारीक़ कटे प्याज
3 बारीक़ कटे टमाटर
3 चम्मच पावभाजी मसाला
नमक स्वादानुसार
हरा धनिया और हरी मिर्च और कटी प्याज और मूली सजाने और साथ में परोसने के लिए
1- धी गरम करें और कटे लहसुन और अदरक भूनें और प्याज डाले।
2 - प्याज नरम हो जाये तब सब्जियां और नमक डाले और ढक कर पकायें एक मिनिट तक।
3 - सब्जियों के निचे हटा कर टमाटर दबा दे और एक मिनिट पकने दे,धीमी आंच पर।
4- आंच बढ़ाये और एक चम्मच मक्खन और पावभाजी मसाला मिलायें।
5 - उबला आलू डाले और सबको मसलते हुए भूनें।
6 - चख कर देखें और मसाला या और नमक मिर्च पसंद से डाल सकते है।
7 - पाव को बीच से काटे और मक्खन लगा कर तवे पर सेकें और ऊपर से मक्खन डाल कर भाजी के साथ परोसें।
No comments:
Post a Comment