Saturday, 28 January 2017

Lace making (लेस बनाने के तीन तरीक़े)

लेस से केक की,कपड़ों की और भी तमाम चीजों की ख़ूबसूरती में चार चाँद लग जाते है।
केक के लिए हम तुरन्त कोन से क्रीम के डिजाइन वाली लेस बनाते है।जो आम तौर पर केक पर दिखती है।ये लेंस संभाल कर भी रख सकते है,उसके लिए रॉयल आइसिंग इस्तेमाल करते है।ड्राई आइसिंग से भी लेंस बनाते है।
डराई आइसिंग वाली लेंस





टेटिंग से वनने वाली लेंस
इसकी फ़ोटो इस लिए डाल रही हूँ कि अब ये आर्ट लोगों को याद भी नही ,इतने कम लोग इसको बनाते है ,धागा भी बहुत तलाशने के बाद मिलता है।
क्यों न इसकी याद संजोई जाये!!

मेरी ताई जी, बड़ी माँ ,ने अस्सी की उम्र के बाद भी क्रोशिये से लेंस और चीजे बनाना बंद नहीं किया है ।मुझे उनके बनाये मैट्स मिले है।अनमोल होते है ये गिफ्ट!!

No comments:

Post a Comment