Thursday, 19 May 2016

वेज स्नेक्स

केले और नारियल के पुए

2 पके केले
1/2कप चीनी
1कप आटा
1 /2कप दही
1/2कप नारियल बुरादा
1 चाय चम्मच सोडा

2 चम्मच चीनी का कैरेमल

तलने के लिए तेल

पके केलो को कस ले या मसल ले।
चीनी आटा, सोडा, नारियल बुरादा को अच्छे से पके के लो के साथ मिला ले।
दही से आटा मिश्रण का मिला कर एक समान कर ले।
तेल गरम करे।मनचाहे आकर के पुए तल कर ,ऊपर से कैरेमल और मेवा डाल कर सजाये और गरम या ठंडे परोसे।

No comments:

Post a Comment