Tuesday, 22 November 2016

पत्ते वाली सब्जियां (हमेशा तैयार)

पत्ते वाली सभी सब्जियां सेहत के लिए बेहद जरुरी होती है।उनको स्वादानुसार बनाना भी आसान है,बस भागदौड़ की जिन्दगी में साफ करने और काटने का समय मुश्किल से निकलता है।

फ्रीजिंग आज का नया फ्रेश और बढ़िया फंडा है!!!

फ्रीजिंग  -

पत्ते वाली सब्जियों को काटे ,साफ करके,भगोने में, भरे पानी में धोएं।
छन्नी में निकाले ।
पानी छड़ जाने के बाद उन्हें तौलिये पर 1/2धंटे फैला लें।
इनको मात्रा के अनुसार प्लास्टिक के डिब्बों में करके फ्रीजर में रख लें।

जब भी बनाना हो निकाले और तुरन्त इस्तेमाल करें। फ्रेश और समय पर उपलब्ध !!


No comments:

Post a Comment