परमेश्वर, महान, साधू,पूज्यनीय सब कुछ सही है !
नारी होना आसान है क्या ?
भक्त की सुनते भगवान, हर युग में नारी का कैसा सम्मान !!
राज्य त्याग,लंका विजय,रावण वध आसान नहीं था !
सीता का असहाय बने रहना आसान था क्या ?
पांडवों का सर्वोत्तम होना,शौर्य पराक्रम,गुण गान सही है !
विभाजित होती रोज द्रोपदी- का अपमान क्यों था ?
पैसा कमाना, नॉकरी पे जाना परिवार मुखिया होना सही है !
बिन पैसे के घर चलाना आसान है क्या ?
तन से,मन से,पहचान पुरुष से,कमजोर सदा अबला नारी है !
अवहेलना,उपहास,ताने सहनाऔर एसीड से जल जाना सरल है क्या ?
नहीं होती कमजोर मादा,शेरनी ही करती शिकार,नर को बनाती राजा !
सृष्टि रचती - ख़ुशी से प्रसव पीड़ा क्यों सहती मादा ??
--------------अलका माथुर
नारी होना आसान है क्या ?
भक्त की सुनते भगवान, हर युग में नारी का कैसा सम्मान !!
राज्य त्याग,लंका विजय,रावण वध आसान नहीं था !
सीता का असहाय बने रहना आसान था क्या ?
पांडवों का सर्वोत्तम होना,शौर्य पराक्रम,गुण गान सही है !
विभाजित होती रोज द्रोपदी- का अपमान क्यों था ?
पैसा कमाना, नॉकरी पे जाना परिवार मुखिया होना सही है !
बिन पैसे के घर चलाना आसान है क्या ?
तन से,मन से,पहचान पुरुष से,कमजोर सदा अबला नारी है !
अवहेलना,उपहास,ताने सहनाऔर एसीड से जल जाना सरल है क्या ?
नहीं होती कमजोर मादा,शेरनी ही करती शिकार,नर को बनाती राजा !
सृष्टि रचती - ख़ुशी से प्रसव पीड़ा क्यों सहती मादा ??
--------------अलका माथुर
No comments:
Post a Comment