Monday, 4 July 2016

ब्रेड के चीले

8 चीलों के लिए

6 स्लाइस
1 कप दूध
1/2चम्मच नमक
1 चम्मच अदरक
1चम्मच बेसन
1 चम्मच सूजी
1  ईनो पैकेट छोटा
1 बारीक़ कटा प्याज
तेल सेकने के लिए

ब्रेड को दूध में भिगो दे।
बाकी सब सामिग्री मिला कर दस मिनिट रख दे ।
अगर मिश्रण ज्यादा गाड़ा हो जाये तो पानी डाल कर ठीक कर ले ।
गरम तवे पर फैला कर कम तेल लगा कर चीले सेक ले
गरम बहुत अच्छे लगते है।

No comments:

Post a Comment