Wednesday, 6 July 2016

टमाटर और गार्लिक टोस्ट

4 टोस्ट के लिए

4 ब्रेड स्लाइस
2 टमाटर
8कली लहसुन
1 चम्मच मक्खन
2 चम्मच आटा
1/2चम्मच नमक
कुछ बूंद तेल

टमाटर ,मक्खन ,आटा लहसुन और नमक को एक साथ मिक्सी में चला ले।
तवे पर ब्रेड स्लाइस रखे।
धीमी आँच करे ।
सब स्लाइस पर टमाटर का मिश्रण लगाये।
कुछ बूंद तेल डाल दे ।पलट कर सेके।
झटपट टोस्ट तैयार।

और रिच करना है तो चीज़ भी डाल सकते है।

No comments:

Post a Comment